बटवाल समुदाय के सदस्यों ने डीडीसी चेयरमैन से मुलाकात की
जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। सोमवार को आर.एल. कैथ के नेतृत्व में बटवाल समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) जम्मू के चेयरमैन भारत भूषण से मुलाकात की और अपने समुदाय को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कई गंभीर चिंताओं को उजागर किया और त्वरित समाधान की मांग की। कैथ ने समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया और तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
अध्यक्ष भारत भूषण ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत चिंताओं को ध्यान से सुना और उन्हें मुद्दों को शीघ्रता से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। उन्होंने उठाए गए मामलों पर गौर करने और समुदाय के लिए प्रभावी समाधान खोजने की दिशा में काम करने का वादा किया। प्रतिनिधिमंडल में सुबेदार बलदेव चंद, पूरन चंद, हरकृष्ण लाल, देव राज, सेवा राम, जगदीश राज और गुलशन कुमार शामिल थे। उन्होंने चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनसे बातचीत करने और उनकी चिंताओं को दूर करने की इच्छा जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।