मेहराज मलिक की कानूनी टीम ने अपनी दलीलें पूरी कीं, सरकार को 27 दिसंबर को देना होगा जवाब
कठुआ, 18 दिसंबर (हि.स.)। विधायक मेहराज मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका गुरूवार को जम्मू स्थित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मोहम्मद यूसुफ वानी के समक्ष सूचीबद्ध की गई।
मामले की सुनवाई शुरू होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल पंत, अधिवक्ता एसएस अहमद, अधिवक्ता एम इकबाल खान, अधिवक्ता अप्पू सिंह सलाथिया, अधिवक्ता एम जुल्करनैन चौधरी और अधिवक्ता तारिक मुगल ने याचिकाकर्ता विधायक मेहराज मलिक की ओर से जोरदार दलीलें पेश कीं। इसके अलावा मामले को सरकार की दलीलों के लिए 27 दिसंबर 2025 को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ वकील सुनील सेठी और वरिष्ठ एएजी मोनिका कोहली भी सुनवाई के दौरान उपस्थित थे। अदालत ने इस मामले की विस्तृत सुनवाई की है और इसे 27 दिसंबर 2025 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

