उमराह से लौटीं महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के भव्य स्वागत समारोह में राजनीतिक घटनाक्रमों पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 05 फरवरी (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का उमराह से लौटने पर श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया।

पीडीपी महासचिव खुर्शीद आलम के साथ-साथ अब्दुल कयूम भट आरिफ लैगरू, इकबाल ट्रंबू, हमीद कोहशीन और सैयद तजामुल जैसे अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुफ्ती का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू-कश्मीर में प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम, पार्टी की आगामी रणनीतियों और मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की

महबूबा की वापसी ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों से जूझ रहा है जबकि पीडीपी राजनीतिक जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story