60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 10000 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का कियअवलोकन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदर्शनी के अंतिम दिन भी लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला 60 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 10000 ने छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसके अलावा शहरों के लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदेश के विभिन्न स्टॉल देखकर प्रदर्शनी की भरपूर प्रशंसा की । राज्य सभा सांसद गुलाम अली खटाना व जीएसआई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल पीएस मिश्रा ने इस प्रदर्शनी का जायजा लिया समापन के दिन सब ने अपने विचार रखे और इस तरह का आयोजन जम्मू में हमेशा होना चाहिए। सबको सर्टिफिकेट बांटे गए इस एग्जीबिशन में 10000 बच्चों ने भाग लिया। जम्मू के युवाओं को इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। यह हम सब का सौभाग्य है की सांसद गुलाम अली खटाना के प्रयासों से इस प्रकार की प्रदर्शनी जम्मू में आयोजित की जा रही है जिससे युवाओं को अत्यंत लाभ होगा। प्रर्दशनी में विजेता रहा डीआरडीओ का स्टाल। दूसरा स्थान जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को। तीसरा स्थान मिला पावरग्रिड कारपोरेशन को। प्रर्दशनी का आयोजन तरमेह इवेंट्स दिल्ली द्वारा किया गया। ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर्स श्री तरुण जैन और महक जैन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story