जम्मू संभाग के निजी स्कूलों का मेगा इवेंट आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 26 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के बैनर तले नियूली इलेक्टेड बॉडीके एक वर्ष पूरे होने पर जेकेपीएसए के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों से निजी स्कूलों के 113 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्टेज सेक्रेटरी मैत्री जैन ने संचालित की, जबकि गौरव चाढ़क, प्रचार सचिव ने समारोह के समापन के समय इस मेगा इवेंट को देखने आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। एसोसिएशन के महासचिव सतपाल मंसोत्रा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और चुनौतियों और उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अप्रैल 2019 से मार्च 2023 तक सभी ऐसे विद्यालयों को मान्यता प्रदान कर दी है, जिनके मान्यता आदेश लंबित थे, सभी विद्यालयों को डी-टैग कर दिया गया है, डमी एडमिशन की समस्या को रोकने के लिए सरकार ने एक पैनल का गठन कर दिया है, एलीजीबिल्टी, माइग्रेशन अपलोड करने से वंचित रह गए सभी विद्यालयों को बिना विलम्ब शुल्क के ऑफलाइन मोड पर जमा करने की अनुमति दे दी गई है। दीक्षांत समारोह में उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा एवं इससे संबंधित विभागों से अपने दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों पर प्रकाश डाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story