आगामी गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
कठुआ, 03 जनवरी (हि.स.)। आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में हीरानगर के उप मंडल मजिस्ट्रेट फुलैल सिंह जेकेएएसएक ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग विभाग, सीआरपीएफ, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के सुचारू और सफल संचालन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन और समग्र समन्वय से संबंधित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई। हीरानगर के एसडीएम ने राष्ट्रीय उत्सव को पूर्ण गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न कराने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय और सभी सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक का समापन हीरानगर में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य सफलता दिलाने के संकल्प के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

