अनंतनाग में बर्फबारी से निपटने को मैकेनिकल डिवीजन 24×7 अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमानों के मद्देनज़र मैकेनिकल डिवीजन अनंतनाग के कार्यकारी अभियंता जाविद अहमद ने बताया कि 15 नवंबर से सभी कंट्रोल रूम सक्रिय हैं और जन-जन की सुविधा के लिए जनशक्ति और मशीनरी 24×7 तैयार रखी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी की आशंका जताई जाती है, मशीनों के मॉक ड्रिल कर तैयारियों का आकलन किया जाता है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

विभाग ने मुख्य सड़कों और मार्गों पर समयबद्ध तरीके से मशीनें लगाने की योजना बनाई है जिससे बर्फ हटाने के कार्य में तेजी आए और आवागमन जल्द बहाल हो सके। उन्होंने बताया कि हर जिले में मुख्य कंट्रोल रूम के साथ छोटे कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। अनंतनाग जिले में सात, कुलगाम में दो और अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने वाहन सड़कों पर न खड़ा करें क्योंकि इससे बर्फ हटाने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है और सड़क बहाली कार्य में देरी होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story