मट्टन में अल्पसंख्यक केपी समुदाय के घरों में आग लगने की व्यापक जांच हो : जीएलआर
जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। पूर्व एमएलसी और भाजपा प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने कहा कि मार्तंड (मट्टन) में खेल स्टेडियम के पास लगी भीषण आग में अल्पसंख्यक केपी समुदाय के तीन से चार रिहायशी घर और एक कोठार पूरी तरह जलकर खाक हो जाने की खबरें दिल दहला देने वाली हैं। आग लगने की घटना सोमवार सुबह की है।
उन्होंने कहा कि रिहायशी घरों में आग लगने से ये ऐतिहासिक परिसर राख हो गए हैं और इससे पहले से ही परेशान मालिकों की हालत और खराब हो गई है।
भाजपा नेता ने मांग की कि इस दर्दनाक आग की घटना की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जांच की जरूरत सिर्फ इसलिए नहीं है कि ये घर अल्पसंख्यक केपी समुदाय के हैं। जांच की जरूरत दोषियों को खोजने और उनके पीछे की ताकतों की पहचान करने की है। उन्होंने आगाह किया कि यह कोई साधारण आग की घटना नहीं है। यह विस्थापित समुदाय को उनके मूल स्थान पर लौटने के सपने देखने से हतोत्साहित करने की एक भयावह साजिश है।
पूर्व एमएलसी ने याद दिलाया कि मीडिया रिपोर्टों से वर्षों से संकेत मिल रहे हैं कि इस क्षेत्र में कई कश्मीरी पंडित परिवार वापस आ गए हैं या अपने स्थानों पर वापस लौटने की योजना बना रहे हैं। ये घर जो वर्षों से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थे आखिरकार उनकी मरम्मत, जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि वापसी की इस संभावना ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के विरोधी ताकतों को स्पष्ट रूप से नाराज कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।