सोलह शो के साथ 'माता की कहानी' शो श्रृंखला का समापन
जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मेगा म्यूजिकल-थिएटर शो श्रृंखला 'माता की कहानी' की परिकल्पना, डिजाइन और निर्देशन, पद्मश्री बलवंत ठाकुर द्वारा किया गया, जो कि नवरात्र महोत्सव-कटरा का मुख्य आकर्षण रहा था। वहीं मंगलवार यहां आध्यात्मिक विकास केंद्र के सभागार में सोलहवीं सफल मनमोहक प्रस्तुति के साथ इस शृंखला का समापन हुआ।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और पर्यटन निदेशालय जम्मू द्वारा आयोजित, यह शो श्रृंखला पवित्र शहर में दूसरे नवरात्र पर शुरू हुई और नटरंग जम्मू के शानदार कलाकारों ने दो उच्च पेशेवर प्रस्तुतियों के साथ हर दिन बड़ी सभाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह नवरात्र महोत्सव कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की संपूर्ण कथा का वर्णन करने वाले सबसे प्रासंगिक विषय के साथ सर्वोत्कृष्ट कलात्मक रचना पा सकता था। कटरा में पूजा करने आने वाले अधिकांश तीर्थयात्रियों को श्री माता वैष्णो देवी की सच्ची कहानी के बारे में खास पता नहीं है और नटरंग का यह शो बहुत ही रचनात्मक रूप से आकर्षक तरीके से कहानी के बारे में सभी को शिक्षित करके उस कमी को पूरा करता है। नटरंग की यह प्रस्तुति इतनी आकर्षक है कि ऐसे मौके भी आए जब पहले शो के दर्शक दूसरे शो को देखने के लिए भी बैठे रहे।
शो के बारे में जानकारी देते हुए, नटरंग के निदेशक बलवंत ठाकुर ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म उद्योग के शीर्ष पेशेवरों और प्रतिभाशाली डिजाइनरों, निर्देशकों, संगीतकारों, कोरियोग्राफरों और कला निर्देशकों की मदद से मंच पर इस अद्भुत आश्चर्य को बनाने में उन्हें दो साल से अधिक का समय लगा। अवसर मिलने पर, नटरंग श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ पर आने वाले लाखों भक्तों के लिए नियमित आधार पर यह शो कर सकता है। इस शो में पवित्र शहर कटरा में एक और सबसे अधिक मांग वाला गंतव्य बनने की पूरी क्षमता है। इस अवसर पर उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटन निदेशालय और संभागीय प्रशासन को बार-बार धन्यवाद दिया कि उन्होंने नटरंग को नवरात्र महोत्सव के दर्शकों को कला और विद्युतीय रचनात्मकता का एक शानदार नमूना पेश करने का अवसर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।