पंचायत तंदर के कई लोगों ने एसडीएम चनैनी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now

Jammu, 5 सितंबर (हि.स.)।चिनैनी तहसील के अंतर्गत पंचायत तंदर के मंदल, सयूना, कारकुल, करिया, नारड़ा व अन्य गांवों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीएम से मिला जिसमें लोगों ने एसडीएम गुरदेव कुमार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं बताई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि विद्युत विकास निगम की सड़क को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क को बने हुए 70 साल हो गए हैं लेकिन सड़क का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है, उनकी नई पीढ़ी भी उनसे सड़क के बारे में पूछती है और कहती है कि सड़क दूरदराज के गांवों तक पहुंच गई है लेकिन उनके गांव तक सड़क पहुंचने के बावजूद भी सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और सड़क की खस्ता हालत के कारण गांव में यातायात की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाया जाना चाहिए क्योंकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही न होने के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कहा कि उनकी मांगों का जल्द समाधान किया जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story