कइयों ने थामा भाजपा का दामन
जम्मू, 25 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी से जुड़े दर्जनों युवा और जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े गुज्जर नगर के मुस्लिम युवा पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में भाजपा में शामिल हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने नए प्रवेशकों का स्वागत किया, जिनके शामिल होने की सुविधा जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने प्रदान की।
गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से समाज के जरूरतमंदों और दबे-कुचले तबकों को सीधा लाभ पहुंचा है। डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि वे उस पार्टी में शामिल हुए हैं जो राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और स्वयं अंतिम के सिद्धांत पर काम करती है। प्रमोद कपाही ने नवागंतुकों से पार्टी के मिशन और नीतियों को ध्यान में रखते हुए समाज की सेवा करने को कहा। हरिओम शर्मा ने नवागन्तुकों को आश्वासन दिया कि उनके सामाजिक कार्यों में उन्हें पूर्ण संगठनात्मक सहयोग मिलेगा। नए प्रवेशकों ने गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण और जमीनी स्तर पर विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मोदी सरकार की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।