सेवानिवृत्त अधिकारी, प्रमुख लोग भाजपा में शामिल हुए
जम्मू, 2 फ़रवरी (हि.स.)। नरेंद्र मोदी सरकार की जन-केंद्रित नीतियों से समाज के सबसे उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्ग के लोगों को सीधा लाभ हुआ है। यह बात पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत शर्मा ने कही। उन्होंने यह बात पार्टी में नए लोगों का स्वागत करते हुए कही। उनके साथ डॉ. प्रदीप महोत्रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी, जीत अंगराल, भाजपा एससी मोर्चा सह-प्रभारी, और अन्य नेता मौजूद थे।
सत शर्मा ने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में प्रमुख लोग और नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के प्रति लोगों का यह मजबूत लगाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जनता के विश्वास का एक मजबूत संदेश देने के लिए पर्याप्त है। वहीं डॉ. प्रदीप महोत्रा ने नए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने पार्टी को अपने दिलों में बसा लिया है और वे जानते हैं कि केवल भाजपा ही सभी को विश्वसनीय विकास दे सकती है। उन्होंने कहा कि ये जुड़ाव स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पार्टी को जनता का अपार समर्थन प्राप्त है और यह आगामी संसद चुनावों में दिखाई देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।