सुरजीत सिंह सलाथिया, देवेंद्र राणा समेत कई भाजपा नेताओं ने भरा नामांकन
जम्मू, 12 सितंबर (हि.स.)। वीरवार को भाजपा के सांबा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया ने नामांकन भरा। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरूण चुघ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी भी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरूण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद जुगल किशोर शर्मा की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा। इससे पूर्व भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारों के बीच नगरोटा में नामांकन रैली निकालते हुए देवेंद्र राणा नामांकन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और अपना नामांकन भरा।
इसी बीच जम्मू जिले की जम्मू पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी ने अपना नामांकन भरा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।