जम्मू साउथ- आरएसपुरा क्षेत्र से कई बड़े राजनीतिक चेहरे भाजपा में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू साउथ- आरएसपुरा क्षेत्र से कई बड़े राजनीतिक चेहरे भाजपा में शामिल


जम्मू, 15 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी की मौजदूगी में जम्मू साउथ-आरएसपुरा क्षेत्र से कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के चुनाव मीडिया सेंटर में आर.एस. पुरा- जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के जम्मू साउथ से उम्मीदवार रमण भल्ला के भाई विनोद भल्ला सहित कई पूर्व सरपंचों, पंचों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने इनका स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट सनील सेठी, भाजपा राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के जम्मू साउथ-आरएस पुरा से उम्मीदवार डॉ. नरेंद्र सिंह रैना और मीडिया प्रभारी डा. प्रदीप महोत्रा भी उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में दिलीप कुमार के अलावा कांग्रेस नेता रहे अजय कुमार, पूर्व सरपंच देसराज, पूर्व नायब सरपंच अमरजीत सिंह, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, पूर्व पंच नरेश कुमार, यशपाल पूर्व सरपंच, तिलक राज, बचन लाल और रंजीत सिंह आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story