उपराज्यपाल सिविल सचिवालय में स्कीम्स की गवर्निंग बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की
श्रीनगर 13 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरूवार को सिविल सचिवालय में स्कीम्स की गवर्निंग बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की।
यह स्कीम्स सौरा श्रीनगर की गवर्निंग बॉडी के पुनर्गठन के बाद पहली बैठक थी।
बैठक में रोगी देखभाल सेवाओं के प्रमुख पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया और प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान के समग्र कामकाज में सुधार के लिए विभिन्न एजेंडा मदों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को रोगियों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए व्यवस्थित हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदे जा रहे हैं और ठीक से काम कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने आगे कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ न्यायसंगत और कुशल डिलीवरी के लिए लोगों पर केंद्रित दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा तक सस्ती पहुंच और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। शासी निकाय के सदस्यों ने एसकेआईएमएस में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर अपने बहुमूल्य सुझाव और इनपुट भी साझा किए।
राजीव राय भटनागर उपराज्यपाल के सलाहकार, अटल डुल्लू मुख्य सचिव, संतोष डी वैद्य प्रधान सचिव वित्त विभाग, डॉ मंदीप कुमार भंडारी उपराज्यपाल के प्रधान सचिवय, डॉ एम श्रीनिवास निदेशक एम्स नई दिल्ली, डॉ राजीव बहल महानिदेशक आईसीएमआर, डॉ सैयद आबिद रशीद शाह सचिव स्वास्थ्य और अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।