उपराज्यपाल ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2024 की विजेता और उपविजेता टीमों से मुलाकात की
जम्मू 17 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरूवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2024 की विजेता और उपविजेता टीमों से मुलाकात की। फाइनल मैच बुधवार को बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में खेला गया था। टीमों में यूसुफ पठान, शाहबाज नदीम, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, निखिल चोपड़ा सहित पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अन्य टीम के सदस्य, टीम के मालिक और अधिकारी शामिल थे।
उपराज्यपाल ने ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन, समर्पण और भावना के लिए दिग्गज क्रिकेटरों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच जो दक्षिणी सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा की टीमों के बीच खेला गया था सुपर ओवर में दक्षिणी सुपर स्टार्स ने जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।