एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत
May 24, 2025, 11:24 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कुपवाड़ा, 24 मई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बीड़ी टीटवाल के वन क्षेत्र में घास इकट्ठा करते समय एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गहरी खाई में फिसलकर गिरने से मौत हो गई है ।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बीड़ी टीटवाल निवासी मोहम्मद रफी टंच के रूप में हुई है। वह हरी घास काटने के लिए पास के जंगल में गया था, तभी वह गलती से फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

