चलती ट्रेन से गिरकर करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत
जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी इलाके छन्नी में ओवरहेड ब्रिज के पास चलती ट्रेन से गिरकर करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने आज बताया कि छन्नी में चलती ट्रेन से गिरकर करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी इलाके छन्नी में ओवरहेड ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति का सिर कुचला हुआ शव मिला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।