पुंछ के सुरनकोट इलाके में चार ग्रेनेड के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरनकोट के दुंदक इलाके में ग्रेनेड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चार ग्रेनेड बरामद किए गए।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।