उधमपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

उधमपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)।उधमपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में उधमपुर पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 68 के तहत मामले में एक इंटर-डिस्ट्रिक्ट ड्रग पेडलर की लगभग 1.20 करोड़ की अचल और चल संपत्ति अटैच की है। अटैच की गई संपत्ति वाहिद मकबूल मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल मीर निवासी शिलवेट सुंबल जिला बांदीपोरा की है।

जब्त की गई संपत्तियों का विवरण 8 मरला जमीन पर बना दो मंजिला रिहायशी मकान सर्वे नंबर 344 आबादी देह शिलवेट सुंबल जिला बांदीपोरा में स्थित टिपर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके19-1061 है और दूसरी टिपर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके01एन-7343 है

जांच के दौरान विस्तृत वित्तीय जांच और बैकवर्ड लिंकेज विश्लेषण से पता चला कि आरोपी ने ये संपत्तियां नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए पैसों से हासिल की थीं। इन नतीजों के आधार पर सक्षम अधिकारी ने आज अटैचमेंट का आदेश पारित किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story