नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
कठुआ, 03 सितंबर (हि.स.)। मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बसोहली के सरकारी हाई स्कूल नगरोटा प्रेथा में भारत के चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत डोगरी भाषा में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ताकि छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता को अपने वोट का प्रयोग करने के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों ने भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता के बाद लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर 10वीं कक्षा के छात्र का भाषण हुआ। इस तरह की गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य युवा मतदाताओं, विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करना था कि वे 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आएं और मतदान करें। नोडल अधिकारी स्वीप बसोहली डॉ. रोशन लाल ने लोगों को नैतिक और सूचित मतदान के बारे में शिक्षित करने में छात्रों की भागीदारी के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने दर्शकों से स्वीप गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए कहा ताकि कोई भी योग्य मतदाता राष्ट्रीय निर्माण के इस उत्सव में भाग लेने से न छूटे। चुनाव में वोट के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में एक भी वोट मायने रखता है और मतदाताओं को मतदान के इस अवसर को व्यर्थ नहीं छोड़ना चाहिए।
पूरा कार्यक्रम रिटर्निंग ऑफिसर बसोहली अनिल कुमार ठाकुर (जेकेएएस) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बसोहली सागर विशवकर्मा (जेकेएएस) के मार्गदर्शन में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का समापन संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ जहां सभी उपस्थित लोगों ने जिम्मेदारी के साथ चुनावी प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।