उपराज्यपाल ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा अशोक चौहान की हत्या की निंदा की
जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा श्री अशोक चौहान की नृशंस हत्या की निंदा की है।
उपराज्यपाल ने कहा मैं शोपियां में कायर आतंकवादियों द्वारा विक्रेता अशोक चौहान की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारे सुरक्षा बल दोषियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैंने जम्मू कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।