श्रीनगर में कम मतदान केंद्र की गलती : उमर अब्दुल्ला

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 26 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि श्रीनगर में कम मतदान केंद्र सरकार द्वारा उच्च मतदान प्रतिशत की तुलना सामान्य स्थिति से करने का नतीजा है। पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत उनकी अपेक्षा से कम रहा। उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि उच्च मतदान प्रतिशत की तुलना सामान्य स्थिति से करना और इसे अनुच्छेद 370 हटाने का प्रभाव कहना केंद्र सरकार की गलती है। मुझे लगता है कि श्रीनगर में कम मतदान इसी की प्रतिक्रिया थी।

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में उन्हें भारी मतदान की उम्मीद है। उन्होंने कहा, बारामुल्ला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा के लोगों ने मुश्किल हालात में मतदान किया है। इस बार हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तीसरे चरण में लोग एनसी और कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story