रिकॉर्ड जनादेश के साथ राजस्थान में खिलेगा कमल: कविंद्र
जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा को राजस्थान में रिकॉर्ड जनादेश मिलेगा क्योंकि यह एकमात्र भगवा पार्टी है जो बिना किसी समझौते के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है। भाजपा नेता ने सोमवार को यहां कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि कवींद्र गुप्ता राजस्थान में प्रभारी के रूप में हैं और वह आने वाले दिनों में बांदीकुई, महोबा, सिकराय, दौसा और लालसोट सहित पांच निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
कविंद्र ने पार्टी कैडर से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और मोदी सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याण सुनिश्चित करने के लिए इसकी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी का प्रसार करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उनमें चुनाव का रुख बदलने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि समय महत्वपूर्ण है और इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के साथ बातचीत करते समय उत्साहित और आशावादी रहना चाहिए क्योंकि उनका काम न केवल पार्टी को चुनाव जीतने के लिए समर्थन जुटाना है बल्कि लोगों को इसमें शामिल होने के लिए राजी करना भी उनकी बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि इस बार राजस्थान और अन्य राज्यों में कमल खिलेगा जहां रिकॉर्ड जनादेश के साथ चुनाव हो रहे हैं। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर से प्रचार के लिए आए वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी ने लोगों से भाजपा और अन्य पार्टियों के बीच अंतर जानने का आग्रह किया। उपस्थित लोगों में कैलाश चंद्र पारिख, अभय शंकर, गुणवंत शर्मा सीए लोकसभा विस्तारक, राजेश सिंघल, इंदर सहारा, मनोज टोडवाल, सीता राम भगत और बनवारी लाल प्रजापत शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।