भगवान श्रीपरशुराम जी ही युवाओं के असली आदर्श हैं : शाम लाल
जम्मू, 10 मई (हि.स.)। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जम्मू नॉर्थ विधानसभा में शाइनिंग स्टार हाई स्कूल मुट्ठी जम्मू में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू कश्मीर द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीपरशुराम जी का विशेष पूजा अर्चना, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन, और संगोष्ठी का आय़ोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रख्यात कथा वाचक परम पूज्य स्वामी श्री हृदयानंद गिरी जी महाराज, हृदयदीप आश्रम, जीवन नगर, जम्मू, मुख्य अतिथि शाम लाल शर्मा, पूर्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि विक्रम शर्मा, अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू, जम्मू कश्मीर, सम्मानित अतिथि आर के छिब्बर, जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन, वर्तमान में जम्मू कश्मीर बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रहे।
इस अवसर पर शाम लाल शर्मा ने कहा भगवान परशुराम जी को बल, पराक्रम, साहस, वीरता एवं भगवान शंकर की भक्ति के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। भगवान परशुराम ही युवाओं के असली आदर्श है। हमें उनके जीवन से सन्देश लेते हुए सीख लेनी चाहिए। प्रख्यात कथा वाचक परम पूज्य स्वामी श्री हृदयानंद गिरी जी महाराज जी ने कहा कि भगवान परशुरामजी के भगवान विष्णु का छठा अवतार है। इनकी गिनती तो महर्षि वेदव्यास, अश्वस्थामा, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कंडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में होती है, जिन्हें कालांतर तक अमर माना जाता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।