लायंस क्लब उधमपुर ने जागृति वृदाश्रम को दिया जरूरत का सामान

WhatsApp Channel Join Now

उधमपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। लायंस क्लब उधमपुर आस्था द्वारा धार रोड स्थित जागृति वृद्धाश्रम में उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें कुछ बर्तन दिए ताकि वह अपनी जरूरत को पूरा कर सकंे। वहीं जागृति वृद्धाश्रम के प्रधान जुगल किशोर गुप्ता ने लायंस क्लब आस्था का सामान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संस्था की ओर से समय-समय पर उनकी सहायता की जाती है। वह इसके लिए संस्था के आभारी है।

वही लायंस क्लब के प्रधान उपकार सिंह जम्वाल ने कहा कि संस्था का यह सौभाग्य है कि उन्हें जागृति वृदाश्रम के लिए कुछ करने का मौका मिला। उनका कहना था कि उनके द्वारा जो जरूरत का सामान दिया गया है वह तुच्छ मात्र है तथा आगे भी जब भी उनको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो संस्था उनको हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए हर समय तैयार है।

इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान उपकार सिंह जम्वाल, महासचिव अरूण गंडोत्रा, अरविंद गुप्ता, उमेश महाजन, नरेश खन्ना, रमेश गुप्ता, मनीष जंडियाल, रतन चंद तथा देसराज शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story