कश्मीर के कई ऊंचे इलाकों में हलके मध्यम से हिमपात दर्ज की गई

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 01 जनवरी (हि.स.)। पिछले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर के कई ऊंचे इलाकों में हल्के मध्यम से हिमपात दर्ज की गई जबकि जम्मू डिवीजन के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान अधिकारियों ने बताया कि पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से उत्तरी और मध्य कश्मीर तक ही सीमित रहेगा।

तदनुसार आज भी इन क्षेत्रों में कमजोर विक्षोभ की गतिविधि की केवल मामूली संभावना है आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुपवाड़ा जिले के साधना दर्रे पर लगभग 6 इंच ताजा हिमपात हुआ जबकि बांदीपोरा जिले के गुरेज और तुलैल क्षेत्रों में 8 से 12 इंच हिमपात दर्ज किया गया। गांदरबल जिले के सोनमर्ग-जोजिला मार्ग पर 5 से 8 इंच हिमपात हुआ, जबकि गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में लगभग 2 इंच हिमपात हुआ। पहलगाम के ऊंचे इलाकों में भी लगभग 2 इंच हिमपात दर्ज किया गया।

इस बीच मुगल रोड और सिंथन टॉप पर 2 से 4 इंच तक बर्फबारी हुई जबकि जम्मू डिवीजन के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी तक किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ की आशंका नहीं है और जम्मू-कश्मीर में किसी भी महत्वपूर्ण मौसम संबंधी गतिविधि का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story