गुलमर्ग के कांगडोरी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई

WhatsApp Channel Join Now

गुलमर्ग, 30 दिसंबर (हि.स.)। गुलमर्ग के कांगडोरी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है जिससे पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई है और सर्द मौसम का मनमोहक नज़ारा देखने को मिल रहा है। बर्फबारी के साथ ही गुलमर्ग में देश-विदेश से आए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है ।सैलानी बर्फबारी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम का भरपूर आनंद लेते नज़र आ रहे हैं। पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वहीं स्थानीय पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। साथ ही यात्रियों को मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। हल्की बर्फबारी के बाद गुलमर्ग एक बार फिर सर्दियों के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story