उपराज्यपाल सिन्हा जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सलामी लेंगे , मुख्यमंत्री होगे मुख्य अतिथि

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 के समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे और सलामी लेंगे जबकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा संभागीय आयुक्त जम्मू और कश्मीर को जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार 26 जनवरी, 2026 को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने और सलामी लेने के लिए विभिन्न मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इटू अनंतनाग में सलामी लेंगी। मंत्री जावेद अहमद राणा को पुंछ, मंत्री जावेद अहमद डार को बारामूला और मंत्री सतीश शर्मा को कठुआ में समारोह की अध्यक्षता करने का दायित्व सौंपा गया है।

आदेश में आगे कहा गया है कि उपर्युक्त मंत्रियों के अधिकार क्षेत्र में न आने वाले जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष करेंगे। उप-मंडल मुख्यालयों में यह जिम्मेदारी उप-मंडल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है जबकि तहसील, ब्लॉक और नगर पालिका मुख्यालयों में सलामी तहसीलदार या संबंधित उपायुक्तों द्वारा तय किए गए वरिष्ठतम सिविल अधिकारी द्वारा ली जाएगी। सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू और कश्मीर में सुचारू, गरिमामय और समन्वित तरीके से समारोह आयोजित किए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story