उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को दी श्रद्धांजलि


जम्मू, 24 अप्रैल( हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के विशेष बल के जवान अली गुरुवार को उधमपुर जिले में तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए।

सैनिक के प्रति अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सिन्हा ने कहा कि मैं हमारे सेना के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि इस ऑपरेशन के दौरान सर्वाेच्च बलिदान देने वाले हवलदार झंटू अली शेख (6 पैरा एसएफ) को मेरी गहरी संवेदनाएं और सलाम। उन्होंने कहा कि वह उधमपुर जिले के डुडू-बसंतगढ़ इलाके में चल रही मुठभेड़ पर कड़ी नजर रख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि डीआईजी और एसएसपी व्यक्तिगत रूप से मौके पर हैं। आवश्यकतानुसार आगे की सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story