उपराज्यपाल ने मुबारिक गुल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी प्रवक्ता के पद की शपथ दिलाई

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल ने मुबारिक गुल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी प्रवक्ता के पद की शपथ दिलाई


उपराज्यपाल ने मुबारिक गुल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी प्रवक्ता के पद की शपथ दिलाई


जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राजभवन में आयोजित एक समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी प्रवक्ता के रूप में मुबारिक गुल को पद की शपथ दिलाई। यह आयोजन विधानसभा के कामकाज में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है जिसमें गुल अस्थायी रूप से यह भूमिका निभा रहे हैं।

अनुभवी राजनीतिज्ञ मुबारिक गुल इस पद पर काफी अनुभव लेकर आए हैं और उनकी नियुक्ति को विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। समारोह में प्रमुख अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिससे इस अवसर का महत्व और भी बढ़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story