उपराज्यपाल ने अस्पताल जाकर आतंकी हमले में घायल निर्माण श्रमिकों का हालचाल जाना

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल ने अस्पताल जाकर आतंकी हमले में घायल निर्माण श्रमिकों का हालचाल जाना


श्रीनगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गगनगीर आतंकी हमले में घायल निर्माण श्रमिकों का हालचाल जानने के लिए सोमवार को श्रीनगर के एक अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि निर्माण श्रमिकों के खिलाफ क्रूर और बर्बर हमले का बदला लिया जाएगा। मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से ऐसा मूल्य वसूलने को कहा है, जिसे आतंकवादी और उनके सहयोगी आने वाले समय में याद रखेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

--------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story