मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति उपराज्यपाल ने अपनी संवेदना व्यक्त की
श्रीनगर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।