उपराज्यपाल ने मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर किया नियुक्त
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।
उपराज्यपाल द्वारा जारी आदेश में गुल को 21 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 2ः00 बजे श्रीनगर में विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाने या प्रतिज्ञान कराने का अधिकार दिया गया है। आदेश के अनुसार गुल स्थायी अध्यक्ष चुने जाने तक अध्यक्ष की ज़िम्मेदारियां भी संभालेंगे।
यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 24 के तहत स्थापित संवैधानिक ढांचे के हिस्से के रूप में की गई है। जेकेएनसी के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ईदगाह सीट जीती थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।