श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए विभिन्न स्वच्छ पहलों का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ

श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए विभिन्न स्वच्छ पहलों का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए विभिन्न स्वच्छ पहलों का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ


श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए विभिन्न स्वच्छ पहलों का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ


श्रीनगर, 22 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में श्री अमरनाथ जी यात्रा 2024 के लिए ग्रामीण स्वच्छता निदेशालय की विभिन्न स्वच्छ पहलों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने ग्रामीण स्वच्छता निदेशालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि नया लोगो, स्वच्छ यात्रा गान, वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन जीरो-वेस्ट तीर्थयात्रा के हमारे उद्देश्य को बहुत लाभ पहुंचाएगा।

उपराज्यपाल ने यूटी प्रशासन और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की एकीकृत रणनीति पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य जीरो-वेस्ट, स्वच्छ और कुशल स्वच्छता प्रणाली और प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की पूर्ण सुरक्षा है। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने में सबसे आगे है। इस पवित्र यात्रा के लिए हमने प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन के संयोजन के माध्यम से समाधान पर काम किया है।

उपराज्यपाल ने कहा कि लोगो ‘शिवसंकल्पमस्तु’ यात्रा को यादगार बनाने के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एक समर्पित वेबसाइट और नंदी- यात्रा सारथी ऐप यात्रा और स्वच्छता से संबंधित सटीक जानकारी स्रोत होंगे। उन्होंने तीर्थयात्रियों और सभी हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से की गई पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि चल अमरनाथ गीत आध्यात्मिकता, प्राकृतिक विरासत और पारिस्थितिकी के अभिसरण का प्रतीक है।

उपराज्यपाल ने अधिकारियों और सभी हितधारकों से वार्षिक यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करने के लिए समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें ठोस कचरे के पर्यावरण के अनुकूल निपटान और पाइप से पानी और बिजली कनेक्शन, प्रकाश व्यवस्था और सभी शौचालयों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनदीप कुमार भंडारी; ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के सचिव डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी; ग्रामीण स्वच्छता की महानिदेशक अनु मल्होत्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लॉन्च समारोह में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story