तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। तम्बाकू के सेवन से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मंदिरगला गांव में 'तम्बाकू के दुष्प्रभावों' पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निवासियों को तम्बाकू के सेवन के जैविक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में शिक्षित किया गया, जिसमें हृदय, श्वसन प्रणाली, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों पर इसके प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डाला गया।
व्याख्यान के बाद एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने विभिन्न चिकित्सा मुद्दों के बारे में प्रश्न पूछे। इसमें मंदिरगला गांव के पंद्रह नागरिकों ने भाग लिया और समुदाय के लिए ऐसे मूल्यवान सत्र आयोजित करने के लिए सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।