गोविंद पुरा में लेन और नाली का काम शुरू करवाया

गोविंद पुरा में लेन और नाली का काम शुरू करवाया
WhatsApp Channel Join Now


गोविंद पुरा में लेन और नाली का काम शुरू करवाया


जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सहप्रभारी जम्मू उत्तर, विनय गुप्ता ने कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष भारत भूषण और भाजपा गांधी नगर मंडल के अध्यक्ष के साथ बहु निर्वाचन क्षेत्र में छावनी वार्ड नंबर 3, गोविंद पुरा में लेन और नाली का काम शुरू किया। विनय गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी का मिशन स्थायी विकास कार्यों को आवश्यक गति प्रदान करना है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निवासियों को आश्वस्त रहना चाहिए कि उनके संरक्षण में शुरू किए गए विकास कार्य सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले और लंबे समय तक चलने वाले होंगे।

विनय ने एनसी-कांग्रेस के पिछले शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने हमेशा अपने फायदे के बारे में सोचा और भ्रष्ट आचरण और निम्न गुणवत्ता वाले काम करके आम आदमी का जीवन बेहाल किया। उन्होंने कहा कि इस बार कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसके क्रियान्वयन में विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गलियों और नालियों की लाइफ भी बढ़ने वाली है और ये आसानी से टूटने वाली नहीं हैं। इसी बीच क्षेत्र के निवासियों ने विनय गुप्ता को अन्य कठिनाइयों और समस्याओं से अवगत कराया जिनसे वे जूझ रहे थे। धैर्यपूर्वक सुनने के बाद, विनय ने उन्हें बताया कि उनके सभी मुद्दों को चरणबद्ध तरीके से संबोधित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story