बारामुला में भूस्खलन, यातायात प्रभावित
Jan 8, 2026, 17:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बारामूला, 08 जनवरी (हि.स.)। बारामुला–उड़ी मुख्य सड़क पर आज सुबह एक बार फिर ताजा भूस्खलन हुआ । बीते 20 दिनों में यह तीसरी बार है जब इस मार्ग पर भूस्खलन की घटना सामने आई है जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
भूस्खलन के चलते सुबह से ही सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। प्रशासन ने आम जनता और यात्रियों से अपील की है कि वे खादीनियार के रास्ते वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और प्रभावित सड़क से गुजरने से बचें।
संबंधित विभागों द्वारा सड़क बहाली का कार्य शुरू किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

