भूमि दानदाताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जावेद राणा से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से जुड़े भूमि दानदाताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री जावेद राणा से उनके आवास कार्यालय में मुलाकात की और अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि वे महत्वपूर्ण सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण अवसंरचना के निर्माण के लिए दान की गई भूमि के बदले विभाग के साथ काम कर रहे हैं। अपने दीर्घकालिक जुड़ाव और योगदान पर प्रकाश डालते हुए भूमि दानदाताओं ने अपने लंबित मुद्दों के विचारपूर्वक समाधान की मांग की। मंत्री ने धैर्यपूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी चिंताओं पर गहन विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नियमों और उचित प्रक्रिया के अनुसार चरणबद्ध तरीके से इन मुद्दों का समाधान करेगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सेवानिवृत्त डीआईजी ए. अत्री ने किया और इसमें विजय लोचन और एम. के. राणा सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story