कुपवाड़ा की मेहरीन जान ने वुशु फेडरेशन कप 2025 में जीता गोल्ड
Apr 8, 2025, 13:07 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जम्मू, 8 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले की मेहरीन जान ने छत्तीसगढ़ में आयोजित 8वें वुशु फेडरेशन कप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली जिले की पहली लड़की बन गई हैं।
खेलों इंडिया सैंटर हंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए मेहरीन ने पाँच कठिन मुकाबलों में जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल और भारतीय वुशु टीम के कोच कुलदीप हंडू को दिया। यह उपलब्धि न सिर्फ मेहरीन के लिए बल्कि पूरे कुपवाड़ा और जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का विषय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता