कुपवाड़ा युवा पत्रकार संघ ने नए निकाय का किया चुनाव, नाम बदलकर वाईजेएके रखा गया
श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)।
सूचना अधिकारियों की देखरेख में कुपवाड़ा युवा पत्रकार संघ (वाईजेएके) ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के डाक बंगले में 2026-28 के लिए अपना वार्षिक आम सभा चुनाव आयोजित किया। बयान के अनुसार एपीआई के मुर्तजा मुश्ताक अध्यक्ष चुने गए जबकि कुपवाड़ा टाइम्स के प्रधान संपादक वसीम मजनून मीर चेयरमैन, दैनिक हेवन मेल के जावेद अहमद मीर उपाध्यक्ष, निदा-ए-कश्मीर के सागर रफीक महासचिव और दैनिक रोशनी के तारिक अहमद लोन संघ के प्रवक्ता चुने गए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने चुनाव को शानदार ढंग से सफल बनाने के लिए भाग लेने वाले पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और एसोसिएशन को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से युवा पत्रकार संघ कुपवाड़ा का नाम बदलकर मीडिया एसोसिएशन कुपवाड़ा (एमएके) रखने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए सभी कार्यरत पत्रकारों को धन्यवाद दिया और स्थानीय लोगों की शिकायतों के समाधान में सहायता करने का वादा किया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनकी कोई वास्तविक शिकायत हो तो वे मीडिया एसोसिएशन कोकुपवाड़ा से संपर्क करें। उक्त चुनाव में कुल 16 सदस्यों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

