कुपवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने आज पूरे जिले में ट्रैफिक नियम लागू करने की मुहिम जारी रखी
पुंछ, 05 जनवरी। पुंछ राजौरी जिले एवं जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को एक बार फिर से यातायात हेतु बंद कर दिया गया है। सोमवार को एक बार फिर से ऐतिहासिक मुगल रोड पर हो रही ताजा बर्फबारी, खराब मौसम एवं सड़क पर फिसलन के कारण मुगल रोड पर यातायात अगले आदेश तक बिल्कुल बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मुगल रोड पर यातायात बिल्कुल बंद था, परंतु मौसम में सुधार के बाद बर्फ हटाकर निर्देशों के साथ मुगल रोड पर यातायात बहाल हुआ था, परंतु सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद मुगल रोड फिर से बंद कर दी गई, जिसके बाद मुगल रोड पर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई ताकि लोग मुगल रोड की तरफ न जाएं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात ग्रामीण फारूक कैसर ने सभी से अपील करते हुए कहा की कोई भी इन्सान तथा वाहन चालक मुगल रोड पर न जाएं क्योंकि बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर काफी फिसलन है जोकि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है हमने यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया है सभी लोग हमारे जवानों एवं अधिकारियों का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

