कुपवाड़ा पुलिस ने दर्ज किए गए चोरी के मामले को सफलतापूर्वक लिया सुलझा
कुपवाड़ा, 16 जनवरी (हि.स.)।कुपवाड़ा पुलिस ने 9 और 10 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस पोस्ट बाज़ार क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। 10 जनवरी को हजाज मार्केट में चोरी की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई।
डीबाईएसपी हेडक्वार्टर मुबाशिर नियाज़ के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उनका गहन विश्लेषण किया गया जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिले।
इन सुरागों के आधार पर अख्तर अहमद मीर, पुत्र गुलाम मोहम्मद मीर, निवासी ड्रगमुल्ला, को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया:
शौकत अहमद मीर पुत्र अली मोहम्मद मीर निवासी ड्रगमुल्ला, एक अन्य आरोपी जिसका नाम जांच कारणों से फिलहाल गोपनीय रखा गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया जिसमें नकदी, नकदी की मालाएं, खाली मालाएं, सूखे मेवे और रेडीमेड कपड़े (जींस व जैकेट) शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों की अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की जांच जारी है। कुपवाड़ा पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

