कुंतवारा अब भी सड़क संपर्क से वंचित, ग्रामीणों को रोज़मर्रा की परेशानियों का सामना
जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)।
कुंतवारा, किश्तवार जिले का दूरस्थ क्षेत्र अब भी सड़क संपर्क के अभाव से जूझ रहा है जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बुनियादी सड़क नेटवर्क की कमी के कारण निवासी अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए जिला मुख्यालय किश्तवाड़ तक पहुँचने के लिए एनएच-244 के पास हास्ती तक घंटों पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं। सड़क की अनुपस्थिति से आवश्यक घरेलू सामान, राशन और अन्य जरूरतों का परिवहन भी बेहद कठिन हो गया है।
लोग मवेशियों और घोड़ों का उपयोग करके सामान घर तक पहुँचाते हैं जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और मरीज विशेष रूप से प्रभावित हैं। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन किश्तवाड़ और संबंधित विभाग से अपील की है कि वे कुंतवारा में लंबित सड़क परियोजना को शीघ्रता से पूरा करें ताकि लोग लंबे समय से झेल रहे कष्ट से निजात पा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

