कुंडल ने जताया लाेगाें का आभार

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सांबा जिला में आज कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार यश पॉल कुंडल ने कार्यकर्ताओ और पार्टी डेलीगेट, सरपंच-पंच से बैठक की । कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार काे मतदान करने पर यश पॉल कुंडल ने कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि लोगो ने मेरे पर विश्वास जताते हुए 21000 वोट दिए। उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद कर कहा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम रामगढ़ के लोगो की समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने हार को लेकर चिंता मंथन भी किया गया । इस अवसर पर यश पॉल कुंडल ने वोटरों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही साथ सरकारी अधिकारियो पर आरोप लगाए और कहा कि चुनावो में ये अधिकारी भाजपा के कठपुतली बनकर कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब हमारी गठबंधन सरकार बन रही है और हम लोगो की सेवा में हाजिर रहेंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story