कुलगाम निवासी तंगमर्ग के एक होटल में मृत पाया गया, पुलिस ने जांच शुरू की
Jan 6, 2026, 15:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बारामूला, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके में एक होटल के अंदर मंगलवार को एक शव मिला।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कुलगाम निवासी हाजिक के रूप में हुई है जो कल रात से होटल में रुका हुआ था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तंगमार्ग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया।
शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए ले जाया गया है जबकि पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

