विदेशी धरती पर हिंदुओं की हत्या नही सहेगा हिंदुस्तान: शिवसेना

WhatsApp Channel Join Now
विदेशी धरती पर हिंदुओं की हत्या नही सहेगा हिंदुस्तान: शिवसेना


जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)।

बांग्लादेश, कनाडा समेत विदेशी धरती पर हिन्दुओं पर हमले व 'हिंदू विरोधी भावना' थम नहीं रही, समय आ चुका है कि केन्द्र की मोदी सरकार कडा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के साथ तमाम दोस्ताना संबंधों पर पूर्ण विराम लगाएं और विदेशी धरती पर हिन्दुओं पर हमलों को भारत पर‌ हमला माना जाए। यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले 10 दिन में तीन व कनाडा में 2 हिंदू युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई है। समय आ चुका है कि विदेशी धरती पर हिंदुओं की हत्या पर कड़ा रुख अपनाया जाए।

बांग्लादेश के साथ तमाम दोस्ताना संबंधों पर पूर्ण विराम के तहत बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर (अमेरिका की तरह) विदेशी धरती पर कही भी हिंदुओं पर हमलों को भारत पर हमला का उचित जवाबी कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story