लड़कियों के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया
जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्र के युवाओं में खेलकूद और शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए राजौरी जिले में लड़कियों के लिए खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की। भारतीय सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छह स्कूली टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह टेंडर फीट स्कूल, केरी में आयोजित किया गया।
युवा महिलाओं में एथलेटिकिज्म और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और खेलों में लैंगिक समानता को अपनाने के लिए एक मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में जीवंत माहौल ने शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने और लड़कियों को उनके एथलेटिक जुनून को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाने में ऐसी पहलों के महत्व को रेखांकित किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में कड़ी प्रतिस्पर्धा और खेलकूद के जज्बे का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। फाइनल में हाई स्कूल, डूंगी और मिडिल स्कूल, झंडीधारा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जो रोमांचक रहा और हाई स्कूल, डूंगी विजेता बना। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी के बारे में बहुत उत्साह व्यक्त किया। माता-पिता, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी प्रतियोगिता के आयोजन में भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की और अपने बच्चों के लिए इस मूल्यवान अवसर को उजागर किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।