खुडवानी में सुर्खरसम पुल का 90% निर्माण कार्य पूरा, जल्द होगा शुरू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। कुलगाम के खुडवानी स्थित कावाकी बाज़ार में सुर्खरसम पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और तेज़ गति से चल रहे कार्य का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। लंबे समय से स्थानीय जनता की माँग रहे इस पुल के शीघ्र तैयार होने से करीब 30 गांवों को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिससे आवागमन और व्यापार में बड़ी सुविधा होगी।

स्थानीय लोगों ने परियोजना को मंज़ूरी देने और कार्य की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए जिला विकास आयुक्त कुलगाम का आभार व्यक्त किया है। आर एंड बी के एक्सीक्यूटिव इंजीनियर शबीर अहमद ने बताया कि जनसहयोग के चलते काम सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है और पुल शुरू होने के बाद जंक्शन पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। पुल के चालू होने से शोपियां से आने वाले सेब से भरे वाहनों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग तक आसान और तेज़ पहुंच मिलेगी जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story