खटाना ने केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

WhatsApp Channel Join Now
खटाना ने केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया


जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद गुलाम अली खटाना ने राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की। खटाना ने 2014 के बाद से भारत के राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अतीत में लोगों के वोटों के बावजूद गांधी परिवार के पास प्रधानमंत्री नियुक्त करने का अंतिम अधिकार था। यह 2014 के बाद बदल गया जब जनता ने सीधे अपने नेता को चुना और उन्हें देश की सेवा करने के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल दिया।

मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए खटाना ने राष्ट्रीय हितों पर उनके ध्यान और तुष्टिकरण की राजनीति को खारिज करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा जब से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है तब से वे देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रहे हैं। मोदी ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है। खटाना ने भारत के बढ़ते वैश्विक कद पर प्रकाश डालते हुए भारत के साथ बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा पूरा यूरोप, खाड़ी, एशिया, अफ्रीका आदि पूरी दुनिया भारत के साथ हाथ मिलाने का अवसर चाहती है।

खटाना ने आगे भारत के युवाओं और अर्थव्यवस्था पर मोदी के प्रभाव की भी प्रशंसा की। उन्होंने युवाओं को नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वालों में बदलने और राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करने के उनके विजन को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा कि यह उनके विजन के कारण है। खटाना ने केंद्रीय बजट 2024-25 की सराहना की जिसमें आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास के प्रावधानों पर जोर दिया गया जो आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अन्यथा पहले की कांग्रेस सरकारों में तो रोज नए नए भ्रष्टाचार और स्कैम से अखबार के पन्ने भरे रहते थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story